holi ki kahani l gareeb ki holi
holi ki kahani l gareeb ki holi
दोस्तो आज मै एक और कहानी बताने वाला हु तो प्लीज इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तो चलिये इस पोस्ट को शुरु करते है
Gareeb Ki Holi |
एक बार की बात है शीलपुर नाम का एक शहर था वहा पर राजू नाम का एक आदमी अपने बीवी बच्चो के साथ रहा करता था वो बहुत ही गरीब था और अपने बीवी और बच्चो का पेट भरने के लिये वो गाड़ी साफ किया करता था पूरे दिन काम करने के बाद भी राजू को बहुत कम पैसे मिलते थे इस लिये राजू और राजू के बीवी बच्चे सिर्फ एक वख्त का खाना ही खा पाते थे कुछ दिनो बाद होली का त्यौहार आया सब लोग होली मना रहे थे लेकिन राजू आज त्यौहार के दिन भी काम करने गया लेकिन आज राजू को कोई भी काम ना मिला क्यू की आज सब होली का त्यौहार मना रहे राजू दुखी होकर घर आया घर मे आते ही राजू की बीवी ने राजू से कहा अजी आज आप इतनी जल्दी कैसे आ गए जैसे ही राजू की बीवी ने राजू से ये कहा राजू जोर जोर से रोने लगा और कहा आज मुझे कोई काम नही मिला आज हमे भूका ही सोना पड़ेगा ये सुनते ही राजू की बीवी भी रोने लगी माँ बाप को रोते देख कर बच्चे भी रोने लगे तभी उनके घर के सामने से एक कार्तिक नाम का आदमी जा रहा था जैसे ही उसने जोर जोर से रोने की अवाज सुनी तो उससे रहा नही गया और वो राजू के घर मे आया और राजू को राजू के बीवी बच्चो को रोता देखकर कार्तिक बोला आप लोग खुशी के त्यौहार मे क्यू रो रहे हो तब राजू ने कहा कुछ नही भाई ऐसे ही रो रहा था तब कार्तिक ने कहा कोई ऐसे तो नही रोता जोर जोर से और वो भी अपने बीवी बच्चो के साथ क्या हुआ मुझे बताओ कार्तिक के बार बार कहने पर राजू ने रोते हुए सारी बाते बता दी ये सुनकर कार्तिक भी रोने लगा और वहा से चला गया और कुछ देर बाद कार्तिक राजू के घर मे फिर आया और राजू को पचास हजार रुपए दिये और कहा भाई ये लो और पैसो की कमी हो तो मुझे बताना राजू ने पैसे लेने से इन्कार कर दिया और कहा मै किसी और के पैसो से अपने घर वालो का पेट नही भरुगा ये सुनकर कार्तिक ने कहा भाई तुम ये पैसे ले लो और मेरी एक गाड़ी की दुकान है जहा बहुत सी गाड़िया बनने के लिये आती है और जब वो गाड़िया बन जाती है तो उन गाड़ियो को धुला जाता है तो तुम वो काम कर के मेरा पैसा दे देना और वहा काम करना ये सुनकर राजू ने कहा भाई आपका बहुत बहुत शुक्रिया मेरी मदद करने के लिये और फिर राजू ने धूम धाम से होली का त्यौहार मनाया
holi ki kahani l gareeb ki holi
तो दोस्तो ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेअर करे और अपना और अपने घर वालो का ख्याल रखे तो मिलते है किसी और पोस्ट मे किसी और टोपिक के साथ तब तक के लिये अलविदा
holi ki kahani l gareeb ki holi
टिप्पणियाँ