husband wife emotional story l pati patni pyar ki kahani
दोस्तो आज फिर मै आप सब को एक और कहानी बताने वाला हु तो प्लीज इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तो चलिये इस पोस्ट को शुरु करते है
|
Pati Aur Patni Ki Story |
दोस्तो उत्तर प्रदेश मे एक शहर था जिसका नाम नसीराबाद उस शहर मे एक शौहर यानी पति अपनी पत्नी यानी बीवी के साथ रहता था पति का नाम इमरान था और पत्नी का नाम इमराना था उन दोनो की शादी को सात साल गुजर गए थे लेकिन उसके पति ने अभी तक इमराना को कही घुमाने नही ले गया था जब भी इमराना उससे कही घूमने के लिये कहती वो मना कर देता कोई ना कोई बहाना लगाकर लेकिन एक दिन इमरान ओफ्फिस से काम कर के घर आया और खाना खाया फिर ओफ्फिस का काम करने लगा उसकी बीवी उसके पास आई और कहा अजी सुनते हो चलो ना कही घूमने चलते है बस इतना कहना था की इमरान ने उसको बुरा भला कहना शुरु कर दिया इमराना रोने लगी तो इमरान ने कहा तुम औरते भी अजीब होती हो बात बात पे रोने लगती हो तब उसकी बीवी ने कहा तुम मर्द भी बहुत कंजूस होते हो कभी भी अपनी बीवी को कही घूमाने नही ले जाते इस पर इमरान ने कहा देखती नही हो ओफ्फिस का इतना काम होता है की तुम्हे कही घूमाने का मौका ही नही मिलता तब उसकी बीवी बोली तुम्हारा दोस्त सैफ उसको देखो अपनी बीवी को हर साल घूमाने ले जाता है उसका भी तो काम होता है लेकिन वो तुम्हारी तरह नही है तब उसके पति को पता चला की हा यार बात तो सही है जब मुझे भी छुट्टी मिलती है तो मै अपने दोस्तो के साथ वख्त बिताता हु लेकिन सैफ को देखो वो अपनी बीवी को भी खुश रखता और अपने दोस्तो को भी लेकिन मै रोज अपनी बीवी को बुरा भला कहके दोस्तो को ही खुश रखता हु और बीवी को कभी घूमाने नही ले जाता मुझे दोनो को खुश रखना चाहिए फिर इमरान अपनी बीवी को ले के एक महीने के लिये अमेरिका चला गया और वहा पर खूब घूमा एक महीने बाद जब वो घर आये तो उसकी बीवी ने उसकी खूब खातिरदारि की और अपने शौहर की खूब तारीफ की फिर उसके बाद वो खुश रहने लगी जब इमरान ने ये देखा तो कहा अब हर छुट्टी अपनी बीवी को घूमाने ले जाऊगा इस कहानी से हमे ये पता चला की अपनी बीवी को खुश रखना चाहिए क्यू की वो अपना घर बार माँ बाप भाई बहन सब को छोड़के आपके पास आई है
husband wife emotional story l pati patni pyar ki kahani
तो दोस्तो कैसी लगी हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी या बुरी कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेअर करे और अपना और अपने घर वालो का ख्याल रखे तो दोस्तो मिलते है किसी और पोस्ट मे किसी और टोपिक के साथ तब तक के लिये अलविदा
husband wife emotional story l pati patni pyar ki kahani
टिप्पणियाँ