holi ki kahani l gareeb ki holi

चित्र
 holi ki kahani l gareeb ki holi दोस्तो आज मै एक और कहानी बताने वाला हु तो प्लीज इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तो चलिये इस पोस्ट को शुरु करते है Gareeb Ki Holi एक बार की बात है शीलपुर नाम का एक शहर था वहा पर राजू नाम का एक आदमी अपने बीवी बच्चो के साथ रहा करता था वो बहुत ही गरीब था और अपने बीवी और बच्चो का पेट भरने के लिये वो गाड़ी साफ किया करता था पूरे दिन काम करने के बाद भी राजू को बहुत कम पैसे मिलते थे इस लिये राजू और राजू के बीवी बच्चे सिर्फ एक वख्त का खाना ही खा पाते थे कुछ दिनो बाद होली का त्यौहार आया सब लोग होली मना रहे थे लेकिन राजू आज त्यौहार के दिन भी काम करने गया लेकिन आज राजू को कोई भी काम ना मिला क्यू की आज सब होली का त्यौहार मना रहे राजू दुखी होकर घर आया घर मे आते ही राजू की बीवी ने राजू से कहा अजी आज आप इतनी जल्दी कैसे आ गए जैसे ही राजू की बीवी ने राजू से ये कहा राजू जोर जोर से रोने लगा और कहा आज मुझे कोई काम नही मिला आज हमे भूका ही सोना पड़ेगा ये सुनते ही राजू की बीवी भी रोने लगी माँ बाप को रोते देख कर बच्चे भी रोने लगे तभी उनके घर के सामने से एक कार्तिक नाम का आदमी जा रहा...

shaadi pe kahaani l shadi ki story l shadi kab hogi

 shaadi pe kahaani l shadi ki story l shadi kab hogi

दोस्तो आज मै आपको एक और कहानी बताऊगा तो प्लीज इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तो चलिये शुरु करते है


shaadi pe kahaani l shadi ki story l shadi kab hogi l shadi ki kahani bataiye
Shaadi Ki Story 


एक बार की बात है आंध्रप्रदेश मे एक लड़का रहता था जिसका नाम अब्दुल था वो बहुत अच्छा लड़का था अपनी माँ बाप बहन सबकी देखभाल किया करता था इनमे से किसी को भी किसी चीज की भी जरूरत होती फौरन अब्दुल पूरा कर देता अब्दुल औरतो की भी बहुत इज़्ज़त किया करता हर लड़की को अपनी बहन मानता था और बचपन से ही वो ऐसा था लेकिन जब अब्दुल की उमर बीस साल की हुई तो अब्दुल ने अपने घर वालो से कहा की मेरी शादी करवा दो लेकिन कोई भी उसकी शादी नही करवा रहा था उसके घर वाले ये सोचते थे की अगर अब्दुल की पत्नी आ गयी तो अब्दुल सिर्फ उसको ही सब कुछ देगा और फिर हमको भूल जायेगा उसकी बहन की उमर पच्चीस साल हो गयी थी और अब्दुल की उमर अब सत्ताईस साल की हुई अब्दुल ने सोचा पहले अपनी बहन की शादी करलू तो अपनी करुगा तो अब्दुल ने खूब धूम धाम से अपनी बहन की शादी करवा दिया और अब खुद शादी करना चाहता था इसलिए अपने बाप के पास गया उनसे कहा मेरी शादी करादो लेकिन उनके बाप ने कहा अपनी माँ के पास जाओ तब आब्दुल अपनी माँ के पास गया तो माँ ने कहा अरे ढूंड रही हू नही मिल रही है जैसा मै चह्ती हू मिल जायेगी तो करवा दूगाँ और ऐसे ही अब्दुल की उमर अब तीस साल हो गयी और अब की बार अब्दुल ने एक लड़की को भगा ले गया और भगा कर शादी कर ली और सारे मुहल्ले वालो ने आब्दुल के माँ बाप का खूब मज़ाक उड़ाया तब उसके माँ बाप को समझ मे आया की जब मेरा बेटा कह रहा था शादी करने को तो अगर हम उस वख्त करवा देते शादी तो आज ये दिन ना देखना पढ़ता तो इस कहानी से हमे ये पता चला की जब आपका बेटा शादी करने के लिये कहे तो करवा देना चाहिए नही तो वो गलत रास्ते पर चला जायेगा तो नाक उन माँ बाप की कटेगी 

shaadi pe kahaani l shadi ki story l shadi kab hogi

तो दोस्तो कैसा लगा हमारा ये पोस्ट कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेअर करे और अपना और अपने घर वालों का ख्याल रखे तो दोस्तो मिलते है किसी और पोस्ट मे किसी और टोपिक के साथ तब तक के लिये अलविदा मेरे दोस्त

shaadi pe kahaani l shadi ki story l shadi kab hogi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

husband wife emotional story l pati patni pyar ki kahani

holi ki kahani l gareeb ki holi

एक बेटी की कहानी beti beti my daughter heart touching stories of father and daughter