holi ki kahani l gareeb ki holi
holi ki kahani l gareeb ki holi दोस्तो आज मै एक और कहानी बताने वाला हु तो प्लीज इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तो चलिये इस पोस्ट को शुरु करते है Gareeb Ki Holi एक बार की बात है शीलपुर नाम का एक शहर था वहा पर राजू नाम का एक आदमी अपने बीवी बच्चो के साथ रहा करता था वो बहुत ही गरीब था और अपने बीवी और बच्चो का पेट भरने के लिये वो गाड़ी साफ किया करता था पूरे दिन काम करने के बाद भी राजू को बहुत कम पैसे मिलते थे इस लिये राजू और राजू के बीवी बच्चे सिर्फ एक वख्त का खाना ही खा पाते थे कुछ दिनो बाद होली का त्यौहार आया सब लोग होली मना रहे थे लेकिन राजू आज त्यौहार के दिन भी काम करने गया लेकिन आज राजू को कोई भी काम ना मिला क्यू की आज सब होली का त्यौहार मना रहे राजू दुखी होकर घर आया घर मे आते ही राजू की बीवी ने राजू से कहा अजी आज आप इतनी जल्दी कैसे आ गए जैसे ही राजू की बीवी ने राजू से ये कहा राजू जोर जोर से रोने लगा और कहा आज मुझे कोई काम नही मिला आज हमे भूका ही सोना पड़ेगा ये सुनते ही राजू की बीवी भी रोने लगी माँ बाप को रोते देख कर बच्चे भी रोने लगे तभी उनके घर के सामने से एक कार्तिक नाम का आदमी जा रहा...